स्पोर्ट्स

पाक ने तीसरे व अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से दी मात

दुबई: पाकिस्तान ने यहां खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 40 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उन्होंने साहिबजादा फरहान के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। फरहान ने 38 गेंदों पर दो चौकों व तीन छक्कों की बदौलत 39 रन ठोके। मोहम्मद हफीज ने 20 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के के सहारे नाबाद 32 रन की पारी खेली। शोएब मलिक ने 18 रन का योगदान दिया। आसिफ अली (4) व फहीम अशरफ (0) जल्दी आउट हो गए। मिशेल मार्श ने दो और तीन गेंदबाजों एडम जम्पा, एंड्रयू टाई व नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एक बार फिर सुपरफ्लॉप साबित हुए। कंगारू टीम 19.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। बेन मैक्डरमॉट व मिशेल मार्श ने 21-21, विकेटकीपर कैरी ने 20, क्रिस लिन ने 15 और डी आर्की शॉर्ट ने 10 रन बनाए। कप्तान आरोन फिंच (1), ग्लेन मेक्सवैल (4) जल्दी ही पैवेलियन लौट गए। शादाब खान ने तीन, हसन अली ने दो और फहीम अशरफ, हफीज व उस्मान खान ने 1-1 विकेट झटका। शादाब मैन ऑफ द मैच और बाबर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

Related Articles

Back to top button