पाक ने निर्गुट सम्मेलन में उठाया कश्मीर मुद्दा

मार्गरिटा आइलैंड। पाकिस्तान ने रविवार को निर्गुट देशों के शिखर सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। उसने कहा कि 120 देशों के इस गुट को वहां के हालात को लेकर विरोध जताना चाहिए।
पाक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सरताज अजीज ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुरूप जम्मू-कश्मीर मसले का हल किए बगैर दक्षिण एशिया में शांति की स्थापना नहीं हो सकती।
60 साल बीत जाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार नहीं मिला। वहीं भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने पत्रकारों से कहा कि उड़ी में आतंकी हमले ने बातचीत के बजाय जहर का इस्तेमाल करने की पाकिस्तान की मंशा को दर्शाया है। उन्होंने आतंकियों को पनाह देने को लेकर पाकिस्तान की निंदा की।