दस्तक टाइम्स /एजेंसी
जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुये जम्मू कश्मीर में पुछ जिले के नियंत्रण रेखा के पास आज फिर गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास शाम को गोलीरी की। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलाई। गोलीबारी में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले कल बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कल हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया था।