पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब…
कश्मीर: पाकिस्तान ने बीती रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. बुधवार रात करीब सवा 10 बजे पाकिस्तान की ओर से की गई बिना उकासवे की इस गोलीबारी में भारतीय में मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल हुआ.पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के मद्देनजर जारी की गई एडवायजरी के बाद 4 अगस्त को भी पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. कैरन सेक्टर में हुई पाकिस्तानी गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बैट (बार्डर एक्शन टीम) के 5 से 7 सैनिक ढेर कर दिए थे. उस दौरान कैरन सेक्टर में पाकिस्तानी बैट टीम की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.
भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियां भी तबाह हो गई थीं. पाकिस्तानी सेना फायरिंग की आड़ में लगातार घुसपैठ का प्रयास करती रहती है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से जुलाई महीने के दौरान कुल 272 संघर्षविराम उल्लंघन हो चुके हैं. पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करता रहा है. इस साल पाकिस्तान की ओर से कुल 1,593 संघर्ष विराम उल्लंघन हुए हैं.