टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पाक ने बरसाए गोले, तीन भारतीयों की मौत,17 घायल

pak fireजम्मू । पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज जम्मू जिला के आर. एस. पुरा और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य इलाकों और सीमा चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। इसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान की गोलाबारी की निंदा करते हुए उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि भारत पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और गोलीबारी तथा गोलाबारी में नागरिकों की हत्या करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को एक ‘‘आतंकवादी देश’’ घोषित कर देना चाहिए। गोलाबारी की विस्तृत जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने अकारण गोलीबारी और गोलाबारी की। शुरू में उन्होंने छोटे हथियार इस्तेमाल किए लेकिन बाद में आर. एस. पुरा और अरनिया सेक्टरों में बीएसएफ चौकियों और असैन्य इलाकों में मोर्टार दागे गए।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर. एस. पुरा सेक्टर में किशनपुर, जोर फार्म, जुगनू चक, नवापिंड, घरना, सिया, अब्दुल्लियान और चंदू चक इलाकों में गोलीबारी और मोर्टार दागे जाने की घटना देर रात करीब पौने दो बजे शुरू हुई, जबकि अरनिया सेक्टर के अन्य इलाकों में यह तड़के साढ़े चार बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। यह गोलाबारी इतनी जोरदार थी कि गोले अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूर दराज के गांवों के अंदर जाकर गिरे।

Related Articles

Back to top button