जम्मू। पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगीं 40 चौकियों और आसपास के 25 इलाकों पर मोर्टार दागे तथा गोलीबारी की, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और कुछ इलाकों में अभी भी दोनों पक्षों में गोलीबारी जारी है। बीएसएफ के प्रवक्ता विनोद यादव ने आज बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के, कल रात नौ बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी बीएसएफ चौकियों पर मोर्टार दागे और भारी गोलीबारी की। बीएसएफ के प्रवक्ता यादव ने बताया, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ की कम से कम 40 सीमा चौकियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि गोलाबारी और गोलीबारी में जम्मू तथा सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले अरनिया, आर एस पुरा, कानाचक तथा परगवाल सब सेक्टरों को निशाना बनाया गया है। विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि कानाचक और परगवाल में बीएसएफ की लगभग सभी चौकियों को पाकिस्तानी रेंजरों ने निशाना बनाया। प्रवक्ता ने बताया कि अरनिया और आर एस पुरा सब सेक्टरों में भी बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों, खासकर परगवाल में गोलीबारी अभी भी जारी है। प्रवक्ता ने कहा, बीएसएफ की तरफ जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। एजेंसी