पाक पर जीत के लिए धोनी का ऐसा करना जरूरी
बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, शिखर धवन के बाद विराट कोहली, सुरेश रैना व युवराज आते हैं। रोहित व धवन तो लगातार अपनी लय को कायम रखने में विफल ही रहे हैं, जबकि कोहली ही एेसे हैं जो अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हैं। युवराज सिंह और सुरेश रैना में से कोई यदि छठे नम्बर पर आकर खेलता है तो बल्लेबाजी क्रम में कोई ज्यादा अंतर नहीं आता। लेकिन धोनी ऊपर आते हैं तो काफी फर्क पड़ सकता है।
सहवाग ने भी की मांग
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने विश्व कप शुरू होने से पहले कहा था कि इस टूर्नामेंट के लिए धोनी को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नम्बर पर आना चाहिए। सहवाग ने कहा था कि धोनी में पारी को नियंत्रित करने की क्षमता है और वे साथी खिलाडि़यों के साथ पारी को आगे बढ़ा सकते हैं और देश को ज्यादा मैच जिता सकते हैं। धोनी टर्न लेती नागपुर की पिच पर जिस तरह टिककर खेले थे उससे तो यही लगता है कि वह यदि चौथे या पांचवें नम्बर पर उतरते तो शायद स्थिति पर काबू पा सकते थे।
पाकिस्तान से बेहद अहम है मुकाबला
विश्व कप में भारत का अगला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पाकिस्तान से होना है जो कि मेजबान के लिए काफी अहम है। एक और हार से उसकी प्रतिष्ठा और रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है। एेसे में टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जल्द ही कोई फैसला लेना होगा। वैसे अजिंक्या रहाणे के रूप में भी भारत के पास एक अच्छा विकल्प है।