ज्ञान भंडार
पाक फायरिंग में BSF जवान शहीद, तीन घायल, LoC के पास के सभी स्कूल बंद


पाक की तरफ से हो रही गोलाबारी का भारतीय जवान भी मूंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि बर्फबारी शुरू होने से पहले आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन की आड़ में कवर फायर किया जा रहा है।
वहीं प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए एलओसी से लगते इलाकों के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी स्कूलों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
रविवार रात को पाकिस्तान ने फारवर्ड पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इस दौरान 120 एमएम के भारी मोर्टार दागे गए। राजोरी जिले के मंजाकोट के नक्का पंजग्राई में कम से कम दस मोर्टार गोले गिरे।