पाक बॉर्डर पर मुठभेड़, BSF ने जब्त की 50 करोड़ की हेरोइन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/bsf-and-drugs-5625209daea2a_exlst.jpg)
![bsf-and-drugs-5625209daea2a_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/bsf-and-drugs-5625209daea2a_exlst.jpg)
: पाकिस्तानी तस्कर सरहद पर भारतीय तस्करों को हेरोइन व असलहा की डिलीवरी देने पहुंचे कि बीएसएफ और तस्करों में मुठभेड़ हो गई। पाकिस्तानी तस्कर घने अंधेरे और धान की फसल की आड़ में भागने में कामयाब हो गए।
बीएसएफ अधिकारियों को घटनास्थल पर सर्च अभियान के दौरान पचास करोड़ की हेरोइन, चार पिस्टल, सात पिस्टल के मैगजीन, 95 कारतूस, दो पाकिस्तानी मोबाइल फोन व दो पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी के सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
यह घटना फिरोजपुर सेक्टर की बीओपी धर्मा में घटी। डीआईजी आरके थापा ने बताया कि बीओपी धर्मा के पास बीएसएफ की बटालियन 87 के जवान लगी कंटीली तार के पास गश्त कर रहे थे।
बीएसएफ ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने भी तस्करों पर फायरिंग की। तस्कर धान की फसल की आड़ में भागने में सफल हो गए।
बीएसएफ को उक्त जगह का निरीक्षण करने पर वहां से दस पैकेट हेरोइन मिली, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास करोड़ रुपये है।
इसके अलावा चार पिस्टल, सात पिस्टल के मैगजीन, 95 कारतूस, दो पाकिस्तानी मोबाइल फोन व दो पाकिस्तानी मोबाइल कंपनी के सिम कार्ड बरामद हुए हैं।