अन्तर्राष्ट्रीय
पाक में आर्थिक गलियारे के विरोध से घबराया चीन,
भारत द्वारा पाक में चीन के सहयोग से बन रहे अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का शुरू से विरोध किया जाता रहा है। इस बीच पाकिस्तान में भी इसका जबरदस्त विरोध देखते हुए चीन घबरा गया है।
पाक सांसदों द्वारा इस गलियारे को ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा अनुभव बनने की आशंका जताने के ठीक बाद चीन के राजदूत ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान से मुलाकात की। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक चीन ने इमरान खान से आश्वासन लिया है कि उनकी पार्टी नवाज शरीफ के विरोध प्रदर्शनों में गलियारे को निशाना नहीं बनाएगी।
दो दिन पहले पूर्व क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में इमरान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कहा था कि वह डर जाएं।