International News - अन्तर्राष्ट्रीय

पाक में दूसरे दिन 4,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए

इस्लामाबाद: नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने गुरुवार को कहा कि लगातार दूसरे दिन, पाकिस्तान ने 4,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए, जिससे कुल संक्रमण बढ़कर 1,020,324 हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 4,497 नए मामले दर्ज किए गए।

साथ ही यह भी कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में मरने वाले 76 मरीजों सहित कुल 23,209 लोगों की मौत हुई है। एनसीओसी के एक बयान के अनुसार, देश का सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जिसमें कुल 374,434 मामले हैं, इसके बाद पंजाब में 354,904 संक्रमण हुए हैं।

पाकिस्तान ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 27,875,999 खुराकें दी हैं।

Related Articles

Back to top button