अन्तर्राष्ट्रीय

पाक में मौजूद आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाह समस्या पैदा कर रहे: अमेरिकी जनरल

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ 102007-terrorवाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि यदि हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों का पाकिस्तान में पनाहगाह रहा तो अफगानिस्तान में दुश्मन को नष्ट करना मुश्किल होगा।

पेंटागन द्वारा अफगानिस्तान में अमेरिकी एवं नाटो बलों का कमांडर के तौर पर नामित किए गए जनरल जॉन मिक निकलसन ने बताया, ‘‘जब एक दुश्मन उस जैसा पनाहगाह हासिल करेगा तब उसे शिकस्त देना बहुत मुश्किल होगा।’’ उन्होंने सीनेट की सशस्त्र बल समिति के सदस्यों से कल की सुनवाई के दौरान यह कहा।

उन्होंने सीनेट समिति के अध्यक्ष सीनेटर जॉन मैककेन के सवाल के जवाब में कहा कि आतंकवादियांे का सुरक्षित पनाहगाह एक मुख्य चुनौती है। यह एक ऐसा पनाहगाह है जो हमारे दुश्मनों, खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क के पास पाकिस्तान के अंदर है।

ओबामा प्रशासन के अफगान पाक नीति के आलोचक मैककेन ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी को फौरन रोकने की भी मांग की। हक्कानी नेटवर्क अलकायदा से संबद्ध है। यह काबुल में भारतीय दूतावास पर 2008 में बमबारी सहित अफगानिस्तान में पश्मिची देशों और भारत के खिलाफ कई हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button