अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाक से कॉल, ‘बम से उड़ा दो अपना शहर मिलेंगे 25 लाख’

unknown-phone-call-5677ef41de0aa_lकॉल करने वाले ने हनुमानढ़ में बम रखने की एवज में  25 लाख रुपए देने का ऑफर दिया था। उसकी बात सुनकर नाबालिग के होश फाख्ता हो गए।जानकारी के अनुसार नंदसिंह जट सिख के पंद्रह वर्षीय बेटे ने गुरुवार को अपने मोबाइल पर आई दो मिस्ड काल देखी। यह काल बुधवार रात आई थी। उसने नंबर डायल किया तो सामने वाले ने किशोर से पूछा कि तुम कहां से बोल रहे हो। किशोर ने लीलांवाली का बताया तो सामने वाले ने हनुमानगढ़ में बम रखने और इसकी एवज में उसे 25 लाख रुपए देने की बात कही। यह बात सुनकर किशोर घबरा गया और तुरंत फोन काट दिया।

उसने पड़ोस की एक महिला से पुलिस कंट्रोल रूम का पता कर 100 नंबर डायल किया तो वह स्टेट कंट्रोल रूम जयपुर में मिल गया।  उसने सारी बात  जिस पर स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी। वहां से यह सूचना यहां थाने में पहुंची तो थाना प्रभारी मोहर सिंह पूनियां ने लीलांवाली जाकर किशोर से पूरी जानकारी प्राप्त की। थाना प्रभारी ं ने बताया कि रात्रि को आई दो मिस्ड कॉल्स के कारण किशोर ने वापस फोन किया तो सामने वाले ने 25 लाख रुपए लेकर बम से हनुमानगढ़ को उड़ाने की बात कही, जिससे वह घबरा गया। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर को सूचना दे दी। जांच में परिवार की किसी तरह की अपराधिक पृष्ठ भूमि सामने नहीं आई है। किशोर के पिता  काश्तकार हैं।

Related Articles

Back to top button