अन्तर्राष्ट्रीय

पाक PM इमरान ने कहा की 9 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर खोला जाएगा …

पाकिस्तान में स्थित बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर नौ नवंबर से भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यह घोषणा की। वहीं, दूसरी ओर प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर वसूलने की पाक की जिद इसमें अड़ंगा बनी हुई है। इमरान खान ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और पाकिस्तान दुनिया भर के सिखों के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए तैयार है। यह कॉरिडोर नौ नवंबर को सार्वजनिक तौर पर खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के इस सबसे बड़े गुरुद्वारे में भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों से सिख श्रद्धालु आएंगे। यह न केवल सिख समुदाय के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

इधर, गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण रविवार को शुरू नहीं किया जा सका, क्योंकि प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 अमरीकी डॉलर वसूले जाने की पाकिस्तान की जिद सहित कई मुद्दों पर भारत के साथ अबतक सहमति नहीं दी है।

अधिकारियों ने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण रविवार को शुरू नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस्लामाबाद ने प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 अमरीकी डालर वसूलने की जिद सहित कई मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान ने अभी तक सहमति नहीं दी है।

भारत ने पाक से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था

भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान को तीर्थयात्रा के कुछ अनसुलझे मुद्दों पर शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करने थे, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ। इसलिए करतारपुर तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण रविवार को शुरू नहीं किया जा सका। भारत ने पाकिस्तान से प्रति तीर्थयात्रियों के 20 डॉलर वसूलने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था।

पाकिस्तान में प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 अमरीकी डालर वसूलने और हर दिन तीर्थयात्रा की समय सीमा जैसे मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है। मालूम हो कि 16 अक्तूबर को भारतीय भूमि पतन प्राधिकरण (लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष और गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन ने 20 अक्तूबर को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद जताई थी।

पाक ने पहले कहा था- उद्घाटन की तारीख तय नहीं

इससे पहले करतारपुर कॉरिडोर के उ्दघाटन पर पाकिस्तान संशय पैदा कर रहा था। गुरुवार को पाक ने कहा था कि बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की कोई तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।

पाक ने पहले गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मद्देनजर समय पर उद्घाटन करने का आश्वासन दिया था। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारतीय सिखों को नौ नवंबर से ही यात्रा की अनुमति देने की बात कही थी, लेकिन बाद में पाक मुकर गया।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर प्रधानमंत्री इमरान खान के वादे के मुताबिक समय से पूरा होगा। हालांकि उन्होंने भी तारीख नहीं बताई थी। 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर यह गलियारा खोले जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा न हो सका।

Related Articles

Back to top button