पाठ्येतर कार्य से होनहार बनते हैं बच्चेः सुरेश पासी
सीएमएस के अभिभावक दिवस में बोले आवास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘अभिभावक दिवस’ समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षा पद्धति का नजारा प्रस्तुत किया तथा स्टोरी टेलिंग, ड्राइंग, राइम्स, कम्प्यूटर, कराटे, लघु नाटिका, गीत-संगीत आदि विभिन्न विधाओं में अपने ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अभिभावकों को हर्षोल्लास से भर दिया। प्रदेश के आवास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री सुरेश पासी ने इस सामारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सामारोह की गरिमा बढ़ाई और ज्ञान का दीप प्रज्वल्लित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुरेश पासी, आवास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री, उ0प्र0 ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के प्रतिभा विकास में बहुत महत्वपूर्ण हैं, इससे बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और उनमें कुछ नया करने का उत्साह जगता है। आधुनिक युग में बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज ( पाठ्येतर कार्य) के प्रति भी रूझान होना आवश्यक है और सी.एम.एस. के बच्चे सभी विधाओं में पारंगत होते हैं। इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी, सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी तथा अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।