पानी की टंकी गिरी, बाल-बाल बचे लोग
ठेकेदार ने जैसे ही डिच मशीन का इस्तेमाल किया पूरी टंकी साथ बने सांझ केंद्र पर जा गिरी। इससे सांझ केंद्र की पूरी इमारत धराशायी हो गई। दादा कालोनी में बनी हुई इस टंकी को गिराने के लिए आदेश दिए गए थे। शनिवार दोपहर बाद ठेकेदार हरबंस लाल टंकी गिराने पहुंच गया। ठेकेदार ने बिना किसी को सूचित किए सीधा टंकी पर डिच दे मारी। इससे पूरी टंकी नीचे आ गिरी।
टंकी के गिरते ही इलाके में दहशत भी फैल गई। लोग घरों से बाहर आ गए। टंकी के गिरने के साथ लोगों को लगा कि जैसे कोई भूकंप आ गया हो। मौके पर सीपीएस केडी भंडारी व पार्षद कमलजीत सिंह बेदी पहुंच गए। बीजीपी नेता व पार्षद कमलजीत सिंह बेदी ने बताया ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ा है। ठेकेदार ने अपनी गलती को मानते हुए यह कहा है कि वह सांझ केंद्र के पूरे नुकसान की भरपाई करेगा। इसके अलावा भी किसी का अगर इस हादसे में कोई नुकसान हुआ है तो वह भी वह पूरा करेगा।
टंकी के मलबे के नीचे किसी के आने की खबर पर उन्होने कहा कि इस तरह की कोई बात लगती नही है। इलाके के सारे लोगों को इस बारे में सूचित किया गया है। किसी के बच्चे या बड़े व्यक्ति के इस टंकी की चपेट में आने की किसी ने पुष्टि नहीं हुई है।