पानी के लिए हाईवे बंद
प्रदर्शनकारियों ने पीएचई विभाग के जूनियर इंजीनियर को हटाने की भी मांग की। प्रदर्शन में गांव की महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने किसी भी वाहन को तब तक गुजरने नहीं दिया जब तक जिला प्रशासन की तरफ से एसीआर डाक्टर खालिद मलिक और पार्षद फिरदौस अहमद टॉक मौके पर नहीं पहुंच गए।
अधिकारियों आश्वासन दिलाया कि सुबह तक पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। साथ ही कहा कि जिला उपायुक्त को भी विभाग के जूनियर इंजीनियर के बारे में अवगत कर दिया जाएगा।
गांव के निवासी रवि कुमार का कहना है कि पिछले 20 दिनों से उनके गांव में पानी सप्लाई नहीं हुआ है। इसके बारे में कई बार जेई शिव कुमार को अवगत कराया, परंतु उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया।
इसके बाद उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया फिर भी पानी की किल्लत को दूर नहीं की गई। इससे पहले भी 15-15 दिनों के बाद पानी आता था। अब 20 दिन हो गए हैं, पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो पाई है।
मजबूरी में विभाग के खिलाफ उतरना पड़ा। विभाग के जेई ने हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया, इसलिए उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं।