अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पापा बने फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग, दान में देंगे कंपनी के 99% शेयर्स!

mark-zuckerberg_650x400_61449025774सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने मंगलवार को घोषणा की कि वह पिता बन गए हैं। उनके जीवन की इस बड़ी खुशखबरी सुनाने के साथ ही उन्होंने एक और अहम घोषणा की। जकरबर्ग ने अपनी नवजात बेटी, जिसका उन्होंने नाम रखा है मैक्स, के फेसबुक पेज पर उन्होंने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अपनी कंपनी के 99 फीसदी शेयर्स चैरिटी में दे देंगे।

‘दुनिया को बनाना है बेहतर जगह..’
इन शेयर्स का वर्तमान अनुमाति वैल्युएशन 45 बिलियन डॉलर का है। जकरबर्ग ने कहा है कि वह अफनी बेटी मैक्स और दूसरे बच्चों के लिए इस दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं और इसी कोशिश के तहत वह कंपनी के शेयर्स के बाबत यह फैसला ले रहे हैं।

और क्या लिखा है इस खत में…
लेटर में जकरबर्ग और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रिसिला चान ने कहा- मैक्स, हम तुम्हें प्यार करते हैं और इस दुनिया को तुम्हारे और सभी बच्चों के लिए एक बेहतर स्थान बनाकर जाने की महती जिम्मेदारी महसूस करते हैं। हम तुम्हारे लिए भी ऐसे ही जीवन की आशा करते हैं जो उतने ही प्यार, उम्मीदों और आनंद से भरा हो जितना कि तुमने हमारे जीवन को भर दिया हो। हम बेहद बेसब्र हो रहे हैं कि तुम इस जगत को क्या देने वाले हो।

अगर आप वह पूरा लेटर पढ़ना और देखना चाहते हैं तो जकरबर्ग की इस फेसबुक पोस्ट पर नजर दौडा़एं…

जकरबर्ग का पितृत्व अवकाश…

यहां बता दें कि फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपने जीवन में परिवार के महत्व को रेखांकित करते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर दो महीने का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बना रहे हैं।

जुकरबर्ग ने इस फैसले का बेहद व्यक्तिगत करार देते हुए एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा था कि कामकाजी माता-पिता का अपने नवजात शिशु के लिए वक्त निकालना बच्चे और परिवार के लिए अच्छा होता है। इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त कार्यकारी के पारिवारिक जीवन पर दृढ़ बयान के तौर पर देखा जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button