पापा.. मेरा बलात्कार करता है मामा, बच्ची की दर्दनाक दास्तान

बिलासपुर : एक कलियुगी मामा द्वारा अपनी नाबालिग भांजी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. वह कई दिनों से अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म करते आ रहा था. मामा की दरिंदगी की शिकायत बच्ची ने कई बार अपनी मानसिक रोगी मां और नानी से की लेकिन उसे चुप करा दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक यह शर्मनाक घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है. यहां एक युवक अपनी ही भांजी के साथ दरिंदगी करता था. नाबालिग बच्ची की मां मानसिक रूप से बीमार है जिसकी वजह से मामा फायदा उठाकर भांजी का शोषण कर रहा था. बच्ची जब थोड़ी बड़ी हुई तो उसने इस बात की शिकायत अपनी नानी से की. नानी ने मदद करने की बजाय उल्टा पीड़ित बच्ची को डांटकर चुप करा दिया.
मामा का हौंसला ओर अधिक बढ़ गया जिसके बाद वह अपनी भांजी के साथ बलात्कार करने लगा. पीड़ित बच्ची जब थोड़ी बड़ी हो गई और उसमे समझ आई तब उसे इस बारे में अपने पिता को बताया. पिता ने इसके बाद बच्ची के साथ थाने जाकर मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया.