अन्तर्राष्ट्रीय

पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में रविवार रात करीब 11.30 बजे 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार पापुआ न्यू गिनी के मुख्य द्वीप के केंद्र के निकट धमाका हुआ. यह लगभग 35 किमी (22 मील) गहरा था.

सुनामी का कोई खतरा नहीं

यूएस पैसिफिक सुनामी सेंटर ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं था. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आम हैं. पापुआ न्यू गिनी ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है. इसलिए यहां पर हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है.

जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं

भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. कई एजेंसियों ने बताया कि घने जंगलों के कारण खराब संचार ने जान-माल के नुकसान का मूल्यांकन करना मुश्किल कर दिया है. पीएनजी ऑयल और गैस एक्सप्लोरर ऑयल सर्च ने एक बयान में कहा कि भूकंप से प्रभावित इलाके में उत्पादन बंद कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button