ज्ञान भंडार
पापों से मुक्ति’ और ‘सफलता’ के लिए इन 5 व्यक्तियों को कराएं “भोजन”
कई ऐसे लोग हैं जिन्हें भोजन कराने से हमें सफलता और पापों से मुक्ति मिलती है।
बेघर लोगों को – जो लोग बेघर लोगों को बड़े प्यार से खाना खिलाते हैं, उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।
अतिथि – कहते हैं, अतिथि देवता का रुप होता है। अगर कोई व्यक्ति घर पर आए व्यक्तियों को भोजन कराता है तो मुसीबत उसके घर से चली जाती है।
भगवान को भोग – जिस घर में भगवान को हमेशा भोग लगाया जाता है, वहां पर भगवान की कृपा बनी रहती है।
पितरों को भोग- पितरों को भोजन का भोग लगाने पर घर की परेशानियां खत्म होती हैं और पापों से मुक्ति मिल जाती है।