पारिवारिक विवाद के चलते किशोर ने 10 साल के बच्चे की गर्दन काटी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कानपुर: पारिवारिक विवाद में एक 17 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से अपने पड़ोसी के 10 साल के बच्चे का अपहरण किया और बाद में जंगल में ले जाकर चाकू से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच गुस्साए लोगों ने आरोपी किशोर के घर में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि रावतपुर के सुल्तानपुरिया गली का निवासी सब्जी विक्रेता शमीम खान का बेटा अर्श खान (10) कक्षा 3 का छात्र था। कल रात बारहवफात की सजावट दिखाने के लिए मोहल्ले का एक अन्य बच्चा सरफराज (17) अर्श को अपने साथ लेकर गया । वह अर्श को लेकर अर्मापुर जंगल गया और वहां सरफराज पर आरोप है कि उसने चाकू से अर्श की गर्दन काट कर शव झाडिय़ों में छिपा दिया। बाद में वह घर लौट आया और उसने घर वालों को बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक रास्ते में अर्श को अपने साथ लेकर चले गए। इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी और वह घर पहुंची तो उसने पाया कि सरफराज के पैर में खून के धब्बे लगे हैं । इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने अर्श की हत्या कर लाश अर्मापुर के जंगल में झाडिय़ों में छिपा दी है। इस पर एसपी तिवारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अर्मापुर के जंगल पहुंचे और सरफराज की निशानदेही पर अर्श की लाश रात करीब साढ़े बारह बजे बरामद की। इस बीच जैसे ही यह खबर रात 12 बजे रावतपुर में अर्श के घरवालों को लगी उन्होंने सरफराज के घर में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। एसपी तिवारी ने बताया कि अर्श के शव का पोस्टमार्टम आज करवाया जाएगा। रात को करीब एक बजे सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में क्या कोई और भी उसके साथ शामिल था। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है।