मनोरंजन

पारुल चावला को मिला बेस्ट मीडिया प्रोफेशनल का ‘स्किल इंडिया अवार्ड

मुंबई : श्रेष्ठ काम के लिए अवार्ड तो बनता ही है। जब सितारों को सिनेमा में उनकी परफोरमेंस के लिए अवार्ड दिया जाता है, तो सितारों को बुलंदी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पीआर को क्यों ना महत्व दिया जाए। सितारों की लोकप्रियता में उनका भी तो योगदान है। यहां हम बॉलीवुड में पारुल चावला के योगदान से मुंह नहीं मोड़ सकते। उन्होंने मीडिया, विज्ञापन, राजनीतिक अभियानों, कलाकारों का छवि निर्माण, पब्लिक रिलेशन, सिनेमा, हेल्थ, इवेंट्स आदि अनेक क्षेत्रों में अपनी कार्यकुशलता को साबित किया है जिसमें उनकी सशक्त टीम का भी उतना ही योगदान है। हाल ही में पारुल चावला को बेस्ट मीडिया प्रोफेशनल का ‘स्किल इंडिया अवार्ड—2019’ मिला है। उन्होंने मीडिया में मनोरंजन जगत के साथ—साथ फैशन, खेल और घटनाओं की दुनिया से संबंधित सभी प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ काम करते हुए उनकी छवि को चमकाने का काम किया है। वह मेसर्स पारुल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले एक पारिवारिक फिल्म निर्माण व्यवसाय की मालिक हैं। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों जैसे मीडिया, आतिथ्य, स्वास्थ्य सेवा, घटनाओं आदि में कुशल लोगों की सराहना और उन्हें पहचान दिलाने के मकसद से किया गया था। पारुल चावला ने अग्रणी पीआर कंपनी पिक्चर ‘एन’ क्राफ्ट की निदेशक और संस्थापक के तौर पर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए सराहनीय काम किया है। रचनात्मक संसार और व्यापार कौशल में वह एक दशक से सक्रिय हैं। 100 से अधिक फिल्मों, संगीत एल्बमों, फिल्मों के वितरण, विदेशी बाजार के लिए फिल्म आधारित कार्यक्रमों में उनका जनसंपर्क अभियान बेमिसाल है।

Related Articles

Back to top button