जीवनशैली
पार्टनर के साथ सोने का तरीका बताएगा आपकी ‘Love Life

आपके चलने के तरीके से लेकर बातचीत का अंदाज, आपकी पर्सनालिटी के कई राज खोल देता है। ठीक उसी तरह आपके सोने का तरीका पार्टनर के साथ आपकी रोमांटिक लाइफ के बारे में सारे राज खोल देता है। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि आपके सोने के तरीके के मुताबिक आपकी लव लाइफ कैसी है-
स्पूनिंग पोजीशन-
ये वो पोजीशन है जब मेल पार्टनर फीमेल पार्टनर के पीठ की तरफ से लिपटकर सोता है। ये पोजीशन बताता है आप अपने पार्टनर के साथ कंफर्टेबल हैं और आप दोनों के बीच काफी रोमांटिक रिश्ता है।

ये वो पोजीशन है जब मेल पार्टनर फीमेल पार्टनर के पीठ की तरफ से लिपटकर सोता है। ये पोजीशन बताता है आप अपने पार्टनर के साथ कंफर्टेबल हैं और आप दोनों के बीच काफी रोमांटिक रिश्ता है।
प्रेट्सल पोजीशन-
इस पोजीशन में मेल पार्टनर फीमेल पार्टनर को बांहों में भरकर सोता है। सोने का ये तरीका आमतौर पर नए शादीशुदा जोड़े अपनाते हैं। लेकिन अगर शादी के कई सालों बाद भी आप इस पोजीशन में सोते हैं तो खुद को लकी मानिए।
इस पोजीशन में मेल पार्टनर फीमेल पार्टनर को बांहों में भरकर सोता है। सोने का ये तरीका आमतौर पर नए शादीशुदा जोड़े अपनाते हैं। लेकिन अगर शादी के कई सालों बाद भी आप इस पोजीशन में सोते हैं तो खुद को लकी मानिए।
शिंगल्स पोजीशन-
इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर मेल पार्टनर के कंधों पर सिर रखकर सोती है। ये इस बात का इशारा है कि आपकी पार्टनर को आप पर गहरा विश्वास है और वो आपसे बहुत प्यार करती है।
इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर मेल पार्टनर के कंधों पर सिर रखकर सोती है। ये इस बात का इशारा है कि आपकी पार्टनर को आप पर गहरा विश्वास है और वो आपसे बहुत प्यार करती है।
एक दूसरे के विपरीत सटकर सोना-
ये पोजीशन इस बात का इशारा करता है कि दोनों पार्टनर आत्मनिर्भर हैं और एक दूसरे के पर्सनल स्पेस का ख्याल रखते हैं। ये इस बात का भी इशारा करता है कि दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हैं और अपने रिश्ते को काफी सुरक्षित मानते हैं।
ये पोजीशन इस बात का इशारा करता है कि दोनों पार्टनर आत्मनिर्भर हैं और एक दूसरे के पर्सनल स्पेस का ख्याल रखते हैं। ये इस बात का भी इशारा करता है कि दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हैं और अपने रिश्ते को काफी सुरक्षित मानते हैं।
रोलिंग बैक पोजीशन-
इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एक दूसरे से उलट दूर-दूर सोते हैं। इसका ये मतलब नहीं कि दोनों में प्यार नहीं है। जब कोई पार्टनर काम की वजह से काफी थका हुआ हो और वो फिजिकल रिलेशन नहीं चाहते हों, तब सोने की ये पोजीशन देखने को मिलती है।
इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एक दूसरे से उलट दूर-दूर सोते हैं। इसका ये मतलब नहीं कि दोनों में प्यार नहीं है। जब कोई पार्टनर काम की वजह से काफी थका हुआ हो और वो फिजिकल रिलेशन नहीं चाहते हों, तब सोने की ये पोजीशन देखने को मिलती है।