राष्ट्रीयलखनऊ

पार्टी में जा रही आरएलबी की छात्रा को ट्रक ने रौंदा

IMG-20140906-WA0072लखनऊ। गुडम्बा क्षेत्र में स्कूटी से फ्रेसर पार्टी में जा रही 11वीं की छात्रा को पेट्रोलियम ट्रक ने रौंद दिया। गंभीर हालात में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के जवाब पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को कब्जे में ले लिया है। विकासनगर के शेखपुरा में रहने वाले आशुतोष मिश्रा पत्नी मीरा मिश्रा, बेटी चारु मिश्रा (16) व सौम्या मिश्रा के साथ रहते थे। आशुतोष की अलीगंज क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। बेटी चारु मिश्रा आरएलबी स्कूल की विकास नगर शाखा में 11वीं की छात्रा थी। जो शनिवार सुबह सात बजे इंदिरानगर स्थित स्कूल की मेन ब्रांच जाने के लिए घर से निकली थी। जहां नए सत्र के छात्र छात्राओं के लिए फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया गया था। चारु स्कूटी से आरएलबी स्कूल जाने के लिए रिंग रोड़ स्थित राम धर्म कांटा के पास पहुंची थी। तभी टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पेट्रोलियम के टैंकर ने चारु की स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिससे वह टैंकर के नीचे आ गयी। टैंकर चालक ने छात्रा को रौंद दिया। यह देख घायल छात्रा को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जिसे लोहिया रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद गुडम्बा इंस्पेक्टर ऋषिकेश यादव पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और आरोपी चालक दीपू सिंह को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button