लखनऊ : कमल संदेश बाइक रैली की समीक्षा बैठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गयी। लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, अवध क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रद्युम्न जी, महापौर संयुक्ता भाटिया ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। जयपाल सिंह ने विधानसभाशः अपेक्षित संख्या के सापेक्ष कितनी संख्या की सूची आ चुकी है की जानकारी ली, अवध क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रद्युम्न जी ने उपस्थित पार्षदों से उनके वार्ड के प्रत्येक बूथ से पांच-पांच बाइक सहित दस कार्यकर्ताओं को रैली में उपस्थिति होना सुनिश्चित करने को कहा, महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि संक्षिप्त समय सीमा की सूचना में भी इतनी बड़ी संख्या में पार्षद उपस्थित हुये इससे सिद्ध होता है कि आप सब संगठन के कार्यों हेतु सजग है, संगठन ने जो हम सबसे अपेक्षा की है उसके अनुरूप हम कल की रैली में अपनी अपेक्षित संख्या के साथ रैली में सहभागिता करेंगे। कमल संदेश बाइक रैली के प्रभारी महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अंत में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने उपस्थित विधानसभा प्रभारियों संयोजकों एवं उपस्थित पार्षदों से अपेक्षा की कि संगठन के निर्धारित लक्ष्यों को आप सब मिलकर पूरा करते हुये रैली को सफल बनायें। लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता, पार्षदों ने हमेशा संगठन की अपेक्षा से बढ़कर लक्ष्यों की प्राप्ति की है। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामऔतार कनौजिया, नगर निगम के उपसभापति अरूण तिवारी, सचेतक रजनीश गुप्ता, विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह, विनोद बाजपेयी, मान सिंह, हृदय नारायण श्रीवास्तव, संयोजक हरशरणलाल गुप्ता, अनुराग मिश्रा अन्नू, अमित गुप्ता, विवेक तोमर सहित रमेश कपूर बाबा, देवशर्मा मिश्रा मुन्ना, नागेन्द्र सिंह, श्रवण नायक, कुमकुम राजपूत, गीता अवस्थी, शशी गुप्ता, रेखा भट्नागर, रूपाली अग्रवाल, रंजीत सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा, वीरेन्द्र कुमार वीरू, सुशील तिवारी पम्मी, राजेश गब्बर, पृथ्वी गुप्ता सहित पार्षदगण उपस्थित रहे। यह जानकारी महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने दी।