पावरफुल इंजन के साथ आएगी Tata Safari Storme, जल्द होगी लॉन्च
इसी साल जून में Tata ने Safari Storme को छोटे-मोटे बदलाव के बाद बाज़ार में लॉन्च किया था। अब खबर है कि जल्द ही Safari Storme को पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि नई Safari Storme में 2.2-लीटर VariCOR 400 डीज़ल इंजन लगाया जाएगा।
नई Tata Safari Storme को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया जाएगा। नया इंजन पहले से 7 बीचपी ज्यादा की ताकत और 80Nm ज़्यादा टॉर्क देगा। नया इंजन 154.8 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देगा।
नए गियरबॉक्स से हाईवे और सिटी ड्राइविंग पहले की तुलना में बेहतर हो जाएगी। हालांकि इंजन के अलावे Safari Storme में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। VariCOR 400 इंजन टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट Vx ट्रिम के साथ उपलब्ध होगा। ये वेरिएंट 4×2 और 4×4 ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि नई Safari Storme को दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।