उत्तर प्रदेशलखनऊ
पावर कॉर्पोरेशन में होंगी तीन हजार भर्तियां, यहां देखें
राज्य सरकार ने बिजली व्यवस्था चौकस करने के लिए पावर कॉर्पोरेशन में इंजीनियरों एवं कर्मियों के तीन हजार नये पद सृजित किए हैं। इन पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव (ऊर्जा) एवं पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जूनियर इंजीनियर्स संगठन के अधिवेशन में दी।
सोमवार को यहां रवींद्रालय में संगठन के अधिवेशन के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि अग्रवाल ने कहा कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की कड़ी में जूनियर इंजीनियर बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इनकी कमी न हो इसके लिए रविवार को ही पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र संग बैठक में 3000 नये पदों का सृजन किया गया।
इनमें असिस्टेंट एवं जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन के अलावा लिपिक, श्रमिक तक शामिल होंगे। इन पदों पर नियुक्ति पाने वाले कर्मचारी गांव को 16 और शहर को 20 से 22 घंटे बिजली सप्लाई करने में अहम योगदान देंगे।
बताया कि पांच साल में 30 हजार मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड बढ़ी है। 2016 में यह डिमांड 90 हजार से बढ़कर 1.20 लाख मिलियन यूनिट हो जाएगी।