ज्ञान भंडार
पावर प्लांट में बॉयलर टूटने से मजदूरों पर गिरा जलता कोयला, एक मौत, 10 घायल

दस्त
क टाइम्स/एजेंसी: छत्तीसगढ़-कोरबा. पाली स्थित मारूति पावर प्लांट में बुधवार शाम बॉटम ऐश हॉपर टूटने से बॉयलर का जलता कोयला मजदूरों पर गिर गया। इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दस मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पाली तहसील के बांधाखार गांव में 300 मेगावाट क्षमता का मारूति कोल क्लीन एंड पावर प्लांट है, जिसका संचालन आर्यन समूह करता है। पास में ही उसकी कोल वाशरी भी है। बुधवार शाम करीब 5 बजे यहां 15 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें मिथिलेश मरकाम की झुलसने से मौत हो गई। जिला श्रम सलाहकार समिति के सदस्य राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। प्रशासन को प्रबंधन पर कार्रवाई करनी चाहिए।