उत्तराखंडराष्ट्रीय

पासपोर्ट को लेकर सरकार ने किए अहम बदलाव

देहरादून : आप विदेश जाना चाहते हैं और इसके लिए पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां,अब पासपोर्ट बनवाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं होगा। अगर आपके आधार कार्ड में आपका सही पता लिखा है तो अब वह बर्थ प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए काम आएगा। इसके बाद भारतीय नागरिकों को आसानी से पासपोर्ट मिल सके,इसलिए सरकार ने बताया कि आधार और पेन कार्ड को जन्म प्रमाण के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है। पासपोर्ट अधिनियम 1980 के दौरान 26 जनवरी 1989 के बाद जन्म लेने वालों को जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य था। अब स्कूल के सर्टिफिकेट, पेन कार्ड,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी और एलआईसी बांड का प्रयोग जन्म प्रमाण के तौर पर किया जा सकता है।

वहीं सरकारी कर्मचारी अपनी सर्विस रिकार्ड और पेंशन रिकार्ड दे सकते हैं। यह सुविधा सरकार की तरफ से इसलिए दी जा रही है जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी से पासपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सके। 60 साल से अधिक और 8 साल से कम उम्र के लोगों को पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने पर 10 प्रतिशत का डिसकाउंट मिलेगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने वालों को केवल एक ही व्यक्ति का ब्यौरा देना होगा। शादीशुदा लोगों को मैरिज सर्टिफिकेट नहीं देना होगा। तलाकशुदा लोगों को भी संबंधित जानकारी नहीं देनी होगी। ये सारे नियम दिसंबर 2016 के बाद से लागू हैं। 

 

Related Articles

Back to top button