पासवर्ड पूछकर खाते से उड़ाए 47 हजार रुपए, बुजुर्ग को आया हार्टअटैक
इतना सबकुछ होने के बाद घरवाले पुलिस से जब ठगी की शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें चौक व हजरतगंज पुलिस ने एक-दूसरे के थाना क्षेत्र की बात कहकर टरका दिया।
पीड़ित के परिवारीजनों ने अब साइबर सेल में शिकायत की है।
चौक के बहोरनटोला निवासी दीप कुमार आयुर्वेद निदेशालय से रिटायर्ड हैं। दीप ने बताया कि उनका अकाउंट जवाहर भवन की एसबीआई शाखा में है।
26 नवंबर की दोपहर एक बजे उनके पास किसी ने फोन कर खुद को एसबीआई की मुख्य शाखा में तैनात कर्मचारी बताया और अकाउंट अपडेट के लिए कुछ जानकारियां देने को कहा।
झांसे में आए दीप ने एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड सहित अन्य जानकारियां बता दीं। कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर पांच हजार रुपये निकलने का मैसेज आ गया।
यह सुनते ही दीप की हालत बिगड़ गई। वे घर पहुंचे, जहां उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शुक्रवार को परिवारीजन एफआईआर दर्ज कराने चौक कोतवाली पहुंचे, जहां उनसे हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में बैंक अकाउंट होने की बात कहते हुए वहां भेज दिया गया।
परेशान परिवारीजन हजरतगंज कोतवाली पहुंचे तो घटनास्थल चौक का बता टकरा दिया गया। पीड़ित परिवारीजन दो दिन से भटक रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। दीप ने बताया कि उन्होंने साइबर सेल में भी लिखित शिकायत की है, लेकिन वहां से एफआईआर दर्ज कराने के बाद ही जांच-पड़ताल की बात कही गई है।