पाॅड परियोजना को आगे बढ़ाने में जुटी सरकार
नई दिल्ली :केन्द्र की मोदी सरकार दिल्ली के लोगों को पाॅड टैक्सी की सौगात दे सकती है। अभी इस परियोजना को क्रियान्वित किया जाना है, जिसे तेजी से आगे बढाने में मोदी सरकार जुटी हुई है।
मोदी सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार परियोजना को आगे बढ़ाने की दिशा में बोली लगाने का सिलसिला शुरू किया गया है और इसमें फिलहाल विश्व की बड़ी चार कंपनियां आगे आई है। गडकरी के अनुसार केन्द्र की मोदी सरकार अपनी महत्वपूर्ण पाॅड टैक्सी परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है। उनके अनुसार इस परियोजना को मेट्रिनो के रूप में भी जाना जाता है लेकिन अब इसे हम जल्द ही आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे है।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि परियोजना में सरकार के कोई आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक खर्च होंगे और इसे एनएचएआई कानून के तहत क्रियान्वित करने की योजना सरकार की की है। यदि सरकार की यह परियोजना अमली जामा पहन लेती है तो दिल्ली के लोग बिना चालक के रस्सी के सहारे चलने वाली पाॅड टैक्सी के माध्यम से यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे।