दिल्लीराष्ट्रीय

पिछले साल की तुलना में विज्ञापन बजट आधा कर सकती है AAP सरकार

एजेन्सी/  arvind-kejriwal-with-manish-sisodia_650x400_41457270765नयी दिल्ली: दिल्ली की आप (AAP) सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए अपने प्रचार बजट को कम करके 200 करोड़ रुपये कर सकती है जो पिछले साल के आवंटन का आधे से भी कम होगा।

पिछले साल विज्ञापन बजट को लेकर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार की काफी आलोचना की थी। दिल्ली विधानसभा में 28 मार्च को अपने बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विज्ञापन के खर्च को एक समेकित मद के तहत लाने के पीछे के तर्क स्पष्ट कर सकते हैं।

आप सरकार ने 2015-16 के बजट में सूचना और प्रचार के लिए 526 करोड़ रुपये अलग रखे थे जिस पर भाजपा और कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी।

मुख्यमंत्री सचिवालय में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार जनजागरुकता और विज्ञापन बजट को पिछले साल की तुलना में करीब आधा कर देगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘28 मार्च को 2016-17 का बजट पेश करते समय सिसोदिया सूचना और प्रचार के लिए बजट का उल्लेख कर सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि इसे पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक समेकित कोष के तहत क्यों रखा गया।’’ अधिकारी ने कहा कि यह सभी विभागों के लिए समेकित धन है।

Related Articles

Back to top button