पिता के साथ बेचता था समोसा, IIT-JEE में हासिल किया 64वां रैंक
हैदराबाद के रहने वाले वी मोहन अभ्यास ने कुछ ऐसा किया है जिसकी कल्पना करना सबके बस की बात नहीं होती। मोहन के पिता एक छोटी सी दुकान में समोसा बेचते हैं लेकिन मोहन को अपने सपने सच करने में उन्होंने पूरी मदद की। मोहन को एक अच्छी शिक्षा देने के लिए उन्होंने हर जरूरी कोशिश की और वो कामयाब भी हुए। आपको बता दें कि मोहन ने JEE Advance में 64वां रैंक हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार
अपने रिजल्ट को देखने के बाद उसने बताया कि वो अपने परिणाम से खुश है लेकिन उसे लगा था कि वो मेरिट लिस्ट में 50वें रैंक तक अपनी जगह बना लेगा। मोहन ने बताया कि वो एपीजे अब्दुल कलाम का बहुत बड़ा फैन है और उनकी तरह बनना चाहता है। उसे हमेशा से ही वैज्ञानिक बनने का शौक रहा है और अब वो अपने सपने को पूरा कर सकता है। उसके पिता वी शुभा राव एक छोटी सी दुकान में समोसा बेचते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मोहन भी अपने पिता के साथ दुकान पर बैठकर समोसा बनाता था। मोहन के पिता को अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व है। उन्होंने बताया कि मोहन ने इस सफलता को पाने के लिए दिन में 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की है।