राज्य
पिता को इस पार्टी ने नहीं दिया टिकट और बेटा बन गया यूके में सांसद
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा
जब पंजाब में आतंकवाद चरम पर था तो परमजीत सिंह तनमनजीत को लेकर यूके चले गए। तनमनजीत यूके वापस चले तो गए लेकिन पंजाब से उनका नाता नहीं टूटा। यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद तनमनजीत ने कारोबार में ही अपने कदम आगे बढ़ाए और इस बीच उनका झुकाव लेबर पार्टी की तरफ हो गया। वह ग्रेवशेम के सबसे कम उम्र के मेयर बने।
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार
मेयर बनने के बाद तनमनजीत पंजाब की तरफ आए और उन्होंने जालंधर आकर निगम के साथ गठबंधन किया। दोनोें में तकनीक के अलावा काफी कुछ आदान प्रदान करने के लिए समझौता हुआ। तनमनजीत की एक ही इच्छा थी कि उनके पंजाब में यूके जैसे सिटी बने, इसके लिए कई मॉडल भी उन्होंने तैयार किए। तनमनजीत का पंजाब के साथ किस कदर लगाव है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने दोनों बेटों जुगाद और सुहाब को प्राइमरी शिक्षा पंजाब से दिलाई है।
जुगाद प्राइमरी एजुकेशन लेकर यूके चला गया है जबकि सुहाब अभी जालंधर के एमजीएन स्कूल में प्राइमरी शिक्षा ले रहा है और पंजाबी भाषा को समझ रहा है। तनमनजीत का पूरा परिवार पूर्ण शाकाहारी और सिखी का प्रचार करने वाला है। तनमनजीत सिंह ढेसी के चाचा परमजीत सिंह रायपुर एसजीपीसी के सदस्य हैं। परमजीत बताते हैं कि उनके भतीजे की जीत में यूके की सिख फेडरेशन का भी अहम रोल रहा है, जिसने पूर्ण रूप से एक सिख को सांसद पहुंचाकर सिख और पंजाबियों का नाम ऊंचा किया।
रायपुर, कैंट और फगवाड़ा में जश्न
तनमनजीत सिंह ढेसी के सांसद बनने के बाद जालंधर के कैंट हलके, गांव रायपुर और फगवाड़ा के जसदिल मैंशन में जश्न का माहौल है। ढेसी परिवार बीबी जागीर कौर, प्रकाश सिंह बादल और सुरजीत सिंह रखड़ा के करीबी हैं। सवेरे से ही चुनावों के नतीजों के बाद गांव रायपुर में लोगों का तांता लगना शुरू हो गया और मिठाइयां बांटी जाने लगी। बादल परिवार ने भी फोन कर ढेसी और परमजीत रायपुर परिवार को बधाई दी।
तनमनजीत सिंह ढेसी के सांसद बनने के बाद जालंधर के कैंट हलके, गांव रायपुर और फगवाड़ा के जसदिल मैंशन में जश्न का माहौल है। ढेसी परिवार बीबी जागीर कौर, प्रकाश सिंह बादल और सुरजीत सिंह रखड़ा के करीबी हैं। सवेरे से ही चुनावों के नतीजों के बाद गांव रायपुर में लोगों का तांता लगना शुरू हो गया और मिठाइयां बांटी जाने लगी। बादल परिवार ने भी फोन कर ढेसी और परमजीत रायपुर परिवार को बधाई दी।