अन्तर्राष्ट्रीय

पिता ने दी घर से बाहर खड़े होने की सजा, तो गायब हो गई भारतीय बच्ची

अमेरिका के टेक्सस प्रांत में तीन साल की भारतीय लड़की के लापता होने के मामले में स्‍थानीय पुलिस सुराग तलाशने में जुटी हुई है। शेरिन मैथ्यूज नाम की इस बच्ची को भारतीय अनाथालय से गोद लिया गया था।
मासूम को पिता ने दी घर से बाहर खड़े होने की सजा, अब गायब भारतीय बच्ची को ढूंढ रही पुलिस7 अक्तूबर को अमेरिका के टेक्सस प्रांत में तीन साल की इस बच्ची को उसके सौतेल पिता ने दूध न पीने पर घर से बाहर पेड़ के नीचे खड़े होने की सजा दी थी। इसके बाद यह बच्ची लापता हो गई थी। 

मामले की शिकायत स्‍थानीय पुलिस से की गई और अब इस मामले की जांच में एफबीआई भी शामिल हो गई है। जांच एजेंसी ने घर की तलाशी भी ली। मीडिया का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लड़की के गायब होने के एक हफ्ते बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रही है।

जांच अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्ची के लगभग गायब होने के कई घंटों बाद अगले दिन सुबह आठ बजे उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सौतेले पिता को भी शक में दायरे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची मानसिक तौर पर बीमार थी और ठीक से बोल भी नहीं सकती थी।

 

Related Articles

Back to top button