

आरोपी पिता ने अपनी छह साल की बेटी को एक से 15 तक गिनती सही क्रम में सुनाने का फरमान दिया। बच्ची ने गिनती सुनाने की कोशिश करते हुए सुनाया लेकिन कुछ का क्रम सही से नहीं बोल पाई। इसके बाद गुस्साए पिता ने दिल दहला देने वाली सजा दी।
आरोपी पिता ने सजा के तौर पर बच्ची की मुंह में प्याज की गांठ ठूंसी दी। प्याज बच्ची के गले में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बच्ची की मां को जब घटना की जानकारी मिली तो वह सहम गई।