पिता मुलायम की राह पर अखिलेश, कहा- कोविंद यूपी के गौरव, पार्टी करेगी समर्थन
लखनऊः समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का एेलान किया है। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह की सलाह पर और यूपी के गौरव के लिए कोविंद के पक्ष में वोट करने की बात कही है। आखिरकार पिता मुलायम की जिद के आगे अखिलेश यादव एक बार फिर नरम पड़ गए। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए के उम्मीदवार को मुलायम सिंह यादव पहले ही अपना समर्थन दे चुके थे लेकिन अखिलेश पर सस्पेंस बरकार था। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम की सलाह पर रामनाथ कोविंद को पार्टी का समर्थन देने की बात कही है। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने की बात कह चुकी हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हमेशा से यूपी की गौरव की बात करती रही है। यूपी से अभी तक कई नेता देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं ऐसे में रामनाथ कोविंद भी यूपी की राजनीति में सक्रिय रहे हैं औऱ कानपुर के रहने वाले हैं तो अगर कोविंद देश के राष्ट्रपति बनते हैं तो इससे उनको सबसे ज्यादा खुशी होगी। अखिलेश ने कहा कि भाजपा नीत एनडीए उम्मीदवार के समर्थन करने के पीछे सपा को कोई मजबूरी नहीं थी। अगर किस भी प्रकार की मजबूरी की बात भाजपा के लोग करते हैं तो वह उनकी ओछी राजनीति है। हलांकि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।