अद्धयात्मउत्तर प्रदेश

पितृ पक्ष के पहले दिन पूर्णिमा को योगी और राजनाथ दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी

मायावती भी अम्बेडकर मैदान का पितृ पक्ष मे कर चुकी हैं उद्घाटन, योगी ने की बसपा सुप्रीमो की नकल

-राकेश मिश्र

लखनऊ। राजधानी के बहुचर्चित मेट्रो रेल के पहले चरण का काम पूरा हो जाने के बाद प्रदेश की योगी सरकार पितृ पक्ष प्रारम्भ होने के पहले दिन यानि पांच सितम्बर को उसका संचालन करेगी इसी दिन मुख्यमंत्री और केद्रीय गृह मंत्री हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। भारत में पितृ पक्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष से प्रारम्भ होता है। इस बार पितृ पक्ष की शुरूआत पूर्णिमा पांच सितम्बर से होगी। इस दिन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पितरो को श्रद्धांजलि देते हुए इस ट्रेन को रवाना करेंगे। मेट्रो का शिलान्यास 27 सितम्बर 2104 को तत्कालीन मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने अश्विन शुक्ल पक्ष की द्तिीया को किया था। अब आम जनता के लिए मेट्रो प्रतिपदा पितृ पक्ष से प्रारम्भ होगी। हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष को शुभ कार्य करना अच्छा नही माना जाता है। वैसे बौद्ध धर्म की अनुयायी बसपा की अध्यक्ष एवं 2003 में मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने अम्बेडकर मैदान और कांशीराम ईको पार्क का शुभारम्भ पितृ पक्ष में ही किया था।

Related Articles

Back to top button