दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड का पिथौरागढ़ इलाका भूकंप के झटकों से हिल गया है। दोपहर 2.57 बजे शुरू हुए झटके 20 सेकेण्ड तक जारी रहे। झटकों से दहशत में आए लोग तुरंत घरों से निकल गए। रिक्टर स्केल पर यह झटके 4.5 तीव्रता का बताए जा रहे हैं। भूंकप का केन्द्र भारत-नेपाल-तिब्बत सीमा है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि झटकों से सहमे लोग घरों के बाहर जमा हो गए हैं। इससे पहले 1 जून को भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 24 मई को चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। 25 अप्रैल को नेपाल और भारत में आए भूकंप के शक्तिशाली झटकों के बाद से ही यह सिलसिला जारी है।