व्यापार
पीएनबी ने 0.5 फीसदी बढ़ाई ब्याज दरें
नई दिल्ली (एजेंसी)।सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक करोड़ रुपए से अधिक की जमाओं पर ब्याज दरें 0.5 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भी बड़ी जमाओं पर ब्याज दर में एक प्रतिशत तक की वृद्घि कर चुका है।
जमाओं पर ब्याज दरों में यह वृद्घि आरबीआई की 6 दिसंबर को होने वाली द्विमासिक समीक्षा बैठक से पहले की गई है। आरबीआई ने अपनी पिछली समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को 6 फीसदी पर अपरिवर्तित बनाए रखा था। पीएनबी ने कहा कि उसने एक करोड़ रुपए की एक साल या उससे अधिक समय की घरेलू जमाओं पर ब्याज दरें 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दी हैं। नई जमा दरें 1 दिसंबर, 2017 से प्रभावी होंगी।