टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

पीएम किसान सम्मान निधि: 42 लाख अयोग्य किसानों ने लिए 3000 करोड़ रुपए, अब सरकार करेगी वसूली

केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना में गड़बड़ी हो रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक 42 लाख से अधिक अयोग्य किसानों के बैंक अकाउंट में 2900 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। ये वो किसान हैं जो PM-KISAN स्कीम की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं।

सरकार करेगी वसूली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में बताया है कि 42.16 लाख अयोग्य किसानों से कुल 2992.75 करोड़ रुपए की रिकवरी करनी है। इन अयोग्य किसानों की सबसे ज्यादा संख्या असम, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पंजाब और बिहार में है। नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक असम के कुल 8.35 लाख अयोग्य किसानों के अकाउंट में 554.01 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

इसके अलावा पंजाब से करीब 438 करोड़, महाराष्ट्र से करीब 358 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है। वहीं, तमिलनाडु के अयोग्य किसानों से 340.56 करोड़ और उत्तर प्रदेश के अयोग्स किसानों से 258.64 करोड़ रुपए वापस लिए जाएंगे।

आपको बता दें कि योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पीएम-किसान के लिए लाभार्थियों की पहचान करने की जिम्मेदारी राज्यों की है। आयकर रिटर्न फाइल करने या सरकारी नौकरी करने वाले किसानों को इस स्कीम के दायरे से बाहर रखा गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार सालाना 6 हजार रुपए देती है। ये रकम चार माह में एक बार मिलती है। साल 2019 में शुरू हुई इस योजना की आठ किस्तें आ चुकी हैं। बीते मई महीने में योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई थी। इसके तहत हर लाभार्थी किसानों के अकाउंट में 2 हजार दिए गए।

Related Articles

Back to top button