टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम के डिग्री विवाद पर DU का निर्देश, फिर से RTI दायर करे AAP

_f8568f26-bc3e-11e5-a7d6-da9f15ff8fbbप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री को लेकर आरटीआई दायर करने वाली आम आदमी पार्टी को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फिर से आवेदन करने को कहा है. डीयू में सेंट्रल पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफिसर के मुताबिक दायर किए गए आरटीआई आवेदन में शुल्क यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के नाम पर जमा नहीं किया गया है.

यूनिवर्सिटी ने लौटाया आवेदन
AAP नेता संजय सिंह ने 5 मई, 2016 को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत पीएम मोदी की बीए की डिग्री से संबंधित आवेदन दिया था. यूनिवर्सिटी को यह आवेदन 9 मई, 2016 को मिला, हालांकि आवेदन शुल्क यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार या फिर अकाउंट ऑफिसर के नाम पर नहीं होने की वजह से लौटा दिया गया है.

नया आरटीआई आवेदन करने को कहा
सेंट्रल पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफिसर मीनाक्षी सहाय द्वारा संजय सिंह को फिर से नया आरटीआई आवेदन करने को कहा गया है. पीएम की डिग्री को लेकर विवाद जारी है, हालांकि बीजेपी की ओर से पीएम की डिग्री सार्वजनिक की जा चुकी है.

 

Related Articles

Back to top button