राष्ट्रीय

पीएम के वैकल्पिक विमान में निष्क्रिय ग्रेनेड मिला

Air-Indiaनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्‍टैंडबाई मोड में रखे गए एयर इंडिया के विमान में निष्‍िक्रय ग्रेनेड मिलने की जानकारी मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। सुरक्षा की दृष्टि से चौंका देने वाली एक घटना के तहत कल रात एयर इंडिया के जंबो विमान के बिजनेस क्लास में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला। विमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैयार रखा गया था। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि मुम्बई-हैदराबाद-जेददाह उड़ान का संचालन करने वाले बोइंग 747-400 के एयर इंडिया चालक दल को यह ग्रेनेड मिला। सूत्रों ने बताया कि जेद्दाह पहुंचने पर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी गयी, जिन्होंने विमान अपने कब्जे में ले लिया। जेद्दाह हवाई अड्डे के सुरक्षा विभाग ने अपनी कार्यवाही के बाद विमान को छोड़ दिया। विमान अब भी वहीं है क्योंकि भारतीय सुरक्षाकर्मी मामले की जांच कर रहे हैं। विमान शीघ्र ही कालीकट लौटने वाला है। इस विमान को मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तैयार रखा गया था। प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा की थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, इस विमान में एक संदिग्ध वस्तु मिली। जांच चल रही है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button