पीएम के हाथों किसका चमकेगा भाग्य कौन बनेगा करोड़पति?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/pm-modi-650_082716043813.jpg)
नोटबंदी का नया साल आपको करोड़पति भी बना सकता है. सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना की शुरुआत की थी. आज पीएम दो स्कीमों के लकी ड्रॉ निकालेंगे.
वो दिन दूर नहीं जब सभी लेन-देन इस भीम एप से होंगे
इस एप के लिए ना ही स्मार्टफोन की जरुरत होगी ना ही इंटरनेट की जरुरत होगी-
जल्द ही ऐसी व्यवस्था ला रहे हैं जहां आपका अंगूठा ही आपकी पहचान होगा, आपका पेमेंट का तरीका होगा
आपका अंगूठा, आपका कारोबार, आपकी पहचान होगा-पीएम
डिजिटल लेनदेन के लिए जरूरी नहीं है कि इंटरनेट हो-पीएम
100 दिन में 340 करोड़ का ईनाम-पीएम मोदी
आज एक नई एप लॉन्च की गई है जिसका नाम रखा गया है ‘भीम’-पीएम मोदी
इस योजना के लाभार्थी वो लोग हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पेमेंट करते हैं.-पीएम मोदी
डिजि-धन मेला में पीएम ने शुरु किया संबोधन
प्रधानमंत्री आज डिजि धन व्यापार योजना और लकी ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ निकालेंगे.डिजि-धन व्यापार योजना में हर हफ्ते विजेताओं की घोषणा की जाती है.लकी ग्राहक योजना के विजेताओं का चयन रोजाना और हर हफ्ते किया जाता है.सौ दिन चलने वाली इस लकी ड्रा योजना का मकसद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है.इसके तहत 340 करोड़ रुपये इनाम दिए जाएंगे.इस ड्रॉ में यूपीआई, रुपे कार्ड, एपीएस, यूएसएसडी के तहत भुगतान करने वाले ही शामिल होंगे.सबसे ज्यादा लोग रुपे कार्ड से पेमेंट करने वाले ही चुने जाएंगे.