दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें याद किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और मोदी ने राजघाट स्थित बापू की समाधि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू सहित अन्य नेताओं ने भी राजघाट पर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए जहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए मोदी ने ट्वीट किया ‘‘प्यारे बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन ।’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी बापू की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोनिया और शीला दीक्षित बापू को श्रद्धांजलि देने के तत्काल बाद लौट गए जबकि आज़ाद वहां रूके रहे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य जानी मानी हस्तियों ने भी राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।