पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में जेटी पर करेंगे पूजा, कुंभ से देंगे पूरे देश को संदेश
प्रयागराज : संगम में प्रदेश सरकार के स्नान के बाद अब पीएम मोदी रविवार को डुबकी लगाने आ रहे हैं। दिव्य व भव्य कुंभ में पहले सूबे की कैबिनेट की बैठक फिर पीएम मोदी के आगमन को सियासी गलियारे में लोक सभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ा जा रहा है। कुंभ का सफल आयोजन कर सरकार ने करोड़ों श्रद्धालुओं का दिल तो जीत लिया, अब बारी है प्रदेश के वोटरों को रिझाने की। पीएम का यहां तकरीबन दो घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान वे संगम में डुबकी लगाने के साथ ही वे मिशन 2019 के लिए अपने तरकश से कुछ और तीर निकाल सकते हैं।कुंभ मेला शुरू होने के पूर्व ही पीएम मोदी ने 70 दिन पूर्व 16 दिसंबर को ही गंगा पूजन किया था। इसके बाद अंदावा में हुई सभा में उन्होंने कुंभ से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कुंभ की महत्ता पर प्रकाश डालने के साथ कांग्रेस पर ही निशाना साधा था। अब लोकसभा चुनाव निकट है और कुंभ मेला भी तकरीबन सफलता से निबट गया है। ऐसे में पीएम अब कुंभ की सफलता का श्रेय लेने के साथ यूपी में मिशन 2019 के लिए सपा और बसपा गठबंधन पर निशाना तो साधेंगे ही साथ ही पुलवामा में हुई घटना पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले का जवाब भी दे सकते हैं।
पीएम रविवार को गोरखपुर से सीधे प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस वजह से यह भी संभव है कि वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना का भी बखान करें। दरअसल इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2000 रुपये की पहली किस्त का वितरण गोरखपुर में किया जाना है। केंद्र की इस योजना के तहत करीब 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को सालना 6 हजार रुपये मिलने हैं। आने वाले दिनों में प्रयागराज के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। ऐसे में मिशन 2019 के लिए पीएम इस योजना के साथ ही सरकार की कई अन्य योजनाओं का भी रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य सरकार की ओर से स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को नामित किया गया है। सरकार की ओर से यह दोनों मंत्री पीएम के स्वागत और विदाई दोनों ही कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
सरकार के संयुक्त सचिव धर्मचंद्र पांडेय की ओर से यह पत्र जारी किया गया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम को गोरखपुर से ही प्रयागराज के लिए विदा करेंगे। वहीं दूसरी ओर अरैल के डीपीएस में बनाए जा रहे हैलीपैड पर स्थानीय विधायक और कुछ पार्टी पदाधिकारी स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे। दरअसल, पीएम मोदी का विशेष विमान बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहां से वह हेलीकॉप्टर से डीपीएस ग्राउंड में बनाए गए हैलीपैड पर उतरेंगे।वहां पीएम का स्वागत करने के लिए 15 से 20 पार्टी नेताओं की संशोधित सूची पीएमओ को भेजी गई है। पूर्व में पीएमओ को दो दर्जन से ज्यादा लोगों की सूची भेजी गई थी, लेकिन वहां से संख्या कम करने के निर्देश के बाद अब पीएम का स्वागत अरैल हैलीपैड में चुनिंदा पार्टी नेता एवं विधायक करेंगे। इसमें स्थानीय विधायक, महानगर, गंगापार, यमुनापार के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।