राष्ट्रीय

पीएम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार पद के लिए नाम मांगे

finance-ministryनई दिल्ली। वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) की नियुक्ति में और समय लगने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पद के संभावित उम्मीदवारों के और नाम मांगे हैं। सीईए का पद लगभग एक साल से खाली पड़ा है। पूर्व सीईए रघुराम राजन ने पिछले साल चार सितंबर को रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभाल लिया। वित्त मंत्रालय ने एक अंतरिम बजट तथा एक पूर्ण बजट औपचारिक सीईए की अनुपस्थिति में ही पेश किया है। वित्त मंत्रालय ने इससे पहले कुछ नाम सुक्षाए थे जिनमें अमेरिका में रह रहे अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इस बारे में अभी फैसला नहीं किया है, क्योंकि वित्त मंत्री अरुण जेटली अस्वस्थ होने के कारण महीने भर से कार्यालय नहीं आ रहे थे। सूत्रों के अनुसार मोदी को यह पसंद नहीं है कि हर बार पद रिक्त होने पर संभावित उम्मीदवारों के नाम लगभग वही पेश किए जाते रहें। वित्त मंत्रालय को संभवत: सीईए के पद के लिए नये नाम पेश करने पड़ें। एजेंसी

Related Articles

Back to top button