जालंधर(एजेंसी),योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के प्रति अपशब्द कहने पर कांग्रेसी नेताओं ने इसकी कड़ी भर्त्सना करते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है,
जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त अधिकारी व पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है, उससे समूचे पंजाबियों में रोष है। उन्होंने कहा कि पंजाब वास्तव में केन्द्रीय ग्रांटों के सहारे ही चल रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष अरुण वालिया, दोआबा जोन के कोआर्डीनेटर वरिन्द्र शर्मा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंवल सचदेवा, जिला महासचिव कुणाल शर्मा तथा उपाध्यक्ष मंजीत सिंह सरोआ ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस तरीके से राहुल गांधी के मामले को लेकर प्रधानमंत्री की निन्दा की गई थी तथा कहा गया था कि अगर वह प्रधानमंत्री की जगह होते तो अपने पद से त्याग पत्र दे देते। अब बाबा रामदेव ने सिख व पंजाबी प्रधानमंत्री पर वार किया है। अब मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि क्या वह पंजाबी प्रधानमंत्री का अपमान सहन करेंगे?