टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
पीएम बोले- इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की सहायता के लिए तैयार है भारत
इंडोनेशिया की सुंदा खाड़ी में सुनामी की भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या सोमवार तक 281 पहुंच गई है, जबकि 1000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं तकरीबन 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अब भारत ने भी इंडोनेशिया को इस दुख की घड़ी में मदद की पेशकश की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के बाद आई सुनामी से हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों को संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना। भारत अपने नौवहन पड़ोसी और मित्र की राहत कार्य में सहायता के लिए तैयार है।” वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के बाद आई सुनामी से हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों को संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना। भारत अपने नौवहन पड़ोसी और मित्र की राहत कार्य में सहायता के लिए तैयार है।” वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पुर्वो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को तोड़कर आगे बढ़ीं जिससे दर्जनों मकान तबाह हो गए। एजेंसी ने कहा कि क्राकातोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे हुआ भूस्खलन सुनामी का संभावित कारण हो सकता है। सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा, “मृतकों की संख्या और नुकसान दोनों में बढ़ोतरी होगी।”